प्रेमी युगलों को समर्पित

सुनो बाबू,सुनो सोना,
अभी तुम भी मत मिलना।
वरना फैलेगा ये कोरोना,
बड़ी जोर से।।

ये बीमारी है महामारी,
इसमे सबकी है लाचारी।
हम भी रहेंगे अभी दूर दूर ना,
सुनो बाबू,सुनो सोना।।

अभी केवल करेंगे फ़ोन,
वीडियो कॉलिंग रखना ऑन।
डेटा पैक ही पड़ेगा डलवाना,
सुनो बाबू,सुनो सोना।।

स्कूल कॉलेज से बन गयी दूरी,
घर पे रहना अपनी मजबूरी।
ट्यूशन जाना भी हो गया है बन्द ना,
सुनो बाबू,सुनो सोना।।

हम भी रहेंगे घर में कैद,
वरना नाराज होंगे डैड।
नही तो मम्मी भी मारेगी बेलना,
सुनो बाबू,सुनो सोना।।

✍️ सुमन

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान में शिक्षा सम्बन्धी प्रावधान (Educational Provisions in Indian Constitution)

आगमन तथा निगमन विधि

बालक के विकास में घर, विद्यालय तथा समुदाय के योगदान (Contribution of Home School and community in the development of child)